मंच पर किया जाएगा अविरल निर्मल गंगा का मंचन
हरिद्वार। पी दीक्षित मैनेजमेंट एंड प्रोडक्शन हाउस द्वारा गंगा की अविरलता और स्वच्छता को लेकर एक फैशन शो का आगामी 16 फरवरी को गोविंद गार्डन दिल्ली बाईपास रोड में आयोजित किया जा रहा है। जिसके माध्यम से पूरे देश में गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिए एक संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है।
यह जानकारी प्रोडक्शन हाउस के सीईओ प्रणय दीक्षित ने शुक्रवार को अवधूत मंडल के पास एक होटल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। उन्होंने बताया कि पहली बार फैशन शो के जरिए कोई प्रोडक्शन हाउस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गंगा स्वच्छता और पर्यावरण शुद्धता को लेकर पूरे देश में एक विस्तृत संदेश देने जा रहा है उसके लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। उन्होंने बताया कि रविवार 16 फरवरी की दोपहर 12 बजे कार्यक्रम स्थल रॉयल वृंदावन होटल में गणेश वंदना और बिरजू महाराज की शिष्या इला पंत की शिव को समर्पित सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम के पहले सत्र का शुभारंभ किया जाएगा। इस सत्र में मिस्टर मिस एंड मिसेज स्टार फेम इंडिया 2020 का आयोजन किया जाएगा।
प्रणय दीक्षित ने बताया कि इस फैशन शो में देश की जानी मानी अंतरराष्ट्रीय मॉडल और अभिनेत्री मुग्धा गोडसे विशिष्ट हस्ती के रुप में भाग ले रही हैं। सेलिब्रिटी मुग्धा गोडसे भारत की विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करनेे वाली विभूतियों को लाईफ अचीवमेंट अवॉर्ड भी प्रदान करेंगी। जिनमें उत्तराखंड की कई हस्तियां भी शामिल है।
प्रेस वार्ता में शो डायरेक्टर सूफी साबरी, डिजाइनर विशाल त्यागी, किड्स डायरेक्टर एवं डिजाइनर सलिल कपूर मॉडल एक्टर रोहान शर्मा आदि शामिल थे।