गणेश वैद
हरिद्वार। लाखों की ज्वैलरी चोरी की एक घटना का खुलासा करते हुए हरिद्वार पुलिस ने दो शातिर बाप बेटों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक बीती 2 अक्टूबर को आदर्श नगर, रूडकी निवासी महावीर सिंह पुत्र बिश्मबर सिंह ने कोतवाली सिविल लाईन पुलिस को अपने घर में 8 लाख की ज्वैलरी व 50 हजार रूपये नगद चोरी की घटना के सम्बन्ध में एक तहरीर दी थी। मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था।
घटना के खुलासे के लिए एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह व सीओ रुड़की नरेंद्र पंत के नेतृत्व में दो अलग अलग टीमों का गठन किया गया। आज बुधवार पुलिस ने घटना में लिप्त दो आरोपी बाप बेटों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम पते यासीन पुत्र बाबू व साजिद पुत्र यासीन निवासी ग्राम डासनी थाना मंसूरी जिला गाजियाबाद उ०प्र० हाल निवासी माहीग्रान रूडकी बताए। आरोपी बाप बेटों ने पुलिस के सामने कई राज से पर्दा भी उठाया।
बताया जा रहा है कि यासीन अपने दो बेटों के साथ मिलकर दिन में घरों में रेकी करते है और रात मेे चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है। यासीन ने बेटों के साथ मिलकर चोरी की कमाई से आलीशान घर बनाया व लग्ज़री गाड़ी खरीदी। आरोपी यासीन के खिलाफ गाजियाबाद, हापुड, बरेली, राजस्थान, देहरादून में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं,साथ ही पिलखुवा थाने का हिस्ट्रीशीट भी है।
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही से चोरी का माल बरामद कर लिया। पुलिस आरोपी यासीन के दूसरे बेटे की भी तलाश में जुटी है। दोनों आरोपी बाप बेटों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।