दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
हरिद्वार रोड स्थित कोर कॉलेज में छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर झड़प हुई। इस दौरान कुछ छात्र व उनके परिजन लाठी, डंडे व धारदार हथियार से लैस नजर आए और दूसरे गुट के छात्रों को पीटने के लिए केम्पस में तोड़फोड़ के साथ ही हंगामा करने लगे। मोके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराते हुए एक गुट के दस छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।बताया गया है कि कई दिन पूर्व बीटेक के चतुर्थ सेमेस्टर में पढ़ने वाली एक छात्रा पर तीसरे सेमेस्टर में पढ़ने वाले एक छात्र ने तंज कसे थे। चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र ने जब इसका विरोध किया तो, तीसरे सेमेस्टर के छात्रों ने उसके साथ मारपीट कर दी। तब तो मामला किसी तरह दोनों गुटों का शांत हो गया। रविवार की सुबह बीटेक के चतुर्थ सेमेस्टर का छात्र वैभव जब अपने किसी कार्य से बाहर गया तो तीसरे सेमेस्टर के छात्रों ने उससे फिर मारपीट कर दी। वैभव ने कॉलेज प्रबंधन को इसकी शिकायत की, लेकिन प्रबंधन ने इस ओर कोई ठोस कदम नही उठाया और न ही मामले की गंभीरता को देखते हुए छात्रों को समझाया। जब प्रबंधन की ओर से कोई कार्रवाई नही की गई तो वैभव अपने परिजनों के साथ कॉलेज पहुंच गया। इस दौरान चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र भी एकजुट नजर आए और तीसरे सेमेस्टर के छात्रों को पीटने के लिए उनकी तलाश शुरू कर दी, साथ ही जमकर हंगामा भी किया। हाथों में तलवार लेकर छात्रों के परिजन कॉलेज गेट के बाहर भी जमा होने लगे थे, तभी सूचना पाकर एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ सदर पूर्णिमा गर्ग व एसओ बहादराबाद ग़ोविन्द कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे ओर हंगामा कर रहे छात्रों व उनके परिजनों को बमुश्किल समझाया। बाद में छात्रों के एक गुट के वैभव की तहरीर पर अक्षत सैनी, मयंक त्यागी, अर्पित त्यागी, हिमांशु, अभिनन्द त्यागी, सानिध्य सैनी, कार्तिक सैनी समेत 10 छात्रों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इसके बाद पुलिस ने पूछताछ के लिए 8 छात्रों को हिरासत में भी ले लिया, जिनसे पूछताछ जारी है।