दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
पठानपुरा में शॉर्ट सर्किट से बीएसएनएल के ऑफिस में आग लग गई जिसके कारण लाखों रुपए का सामान जलकर राख होने की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलने पर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना से पठानपुरा इलाके में दहशत का माहौल है। मिली जानकारी के अनुसार पठानपुरा मोहल्ले में बीएसएनल का ऑफिस है। लॉक डाउन के चलते ऑफिस पूरी तरह बंद था। रात्रि 8:30 बजे के करीब अचानक बीएसएनल के ऑफिस से धुंआ निकलने लगा और देखते ही देखते आग की लपटें बाहर निकलने लगी। धुँए से मोहल्ले में भी बदबू फेल गयी। यह देख कर आसपास के लोगों ने शोर मचाया और घटना की सूचना पुलिस के साथ ही दमकल विभाग को दी। पुलिस व दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। हालांकि अभी बीएसएनएल कार्यालय से सम्पर्क नही हो पाया। समाचार लिखे जाने तक दमकल विभाग की टीम मौके पर ही थी।