बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। सरेआम बैठकर शराब पीना कई शराबियों की जेब पर भारी पड़ा। अलग अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने कार्यवाही कर 128 लोगों का 81पुलिस एक्ट में चालान कर करीब 34 हजार का जुर्माना वसूला। साथ ही दुबारा गलती पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।
पुलिस के मुताबिक सरेराह शराब पीकर माहौल खराब करने की लगातार शिकायतें मिल रही थी। जिस पर एसएसपी द्वारा कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए। जिसके बाद कोतवाली ज्वालापुर, लक्सर मंगलौर व गंगनहर आदि थाना क्षेत्रों में पुलिस ने अभियान चलाकर 128 लोगों को हिरासत में लिया। सभी का 81पुलिस एक्ट में चालान किया गया। सभी से कुल 33,800 रुपए का जुर्माना भी वसूला गया। सभी को भविष्य में दुबारा ऐसा करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।