हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की शिवलोक कॉलोनी के भभूूतावाला बाग में एक झोपड़ी में रविवार को भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने अन्य झोपड़ियों को भी चपेट में ले लिया। आग की लपटें देख लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंचे दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से लगभग पांच झोपड़िया जलकर पूरी तरह से राख हो गई। गनीमत रही कि इस दौरान किसी प्रकार की जानमाल की हानि नहीं हुई।
बता दें कि शिवलोक कॉलोनी के भभूतावाला बाग में कई लोगों की झोपड़ियां हैं। रविवार को एक झोपड़ी में महिला खाना बनाया रही थी। तभी अचानक आग की चिंगारी की वजह से झोपड़ी में आग लग गई। महिला जब तक कुछ समझ पाती, तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया। महिला किसी तरह झोपड़ी से बाहर निकल आई। देखते ही देखते आग आसपास बनी और झोपड़ियों में भी फैल गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया। झोपड़ियों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।