बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। भगत सिंह चौक स्थित हीरो इलेक्ट्रिकल्स के शोरूम में आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाया गया। घटना में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई,अलबत्ता शोरूम में रखी बैटरियां, एसी सहित काफी सामान जलकर राख हो गया।
शनिवार सुबह फायर स्टेशन मायापुर को सूचना मिली कि भगत सिंह चौक के पास हीरो इलेक्ट्रिकल्स के शोरूम में आग लग गई है। सूचना मिलते ही दमकल कर्मियों की एक टीम मौके पर पहुंची। हालांकि जब तक फायर सर्विस की टीम आग पर काबू पाती तब तक शोरूम में रखी लिथियम बैटरियां,कम्प्यूटर, एसी, पखे व फर्नीचर्स जलकर राख हो गए। हालांकि घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई हैl आग के सही कारणों का पता नहीं चल सका है।