रुड़की/संवाददाता
हार्डवेयर की एक दुकान में अचानक आग लग गई और लाखों का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस मामले में कोई जनहानि नहीं हुई।
मिली जानकारी के अनुसार रुड़की-लक्सर रोड़ स्थित ढण्डेरा गांव में राव फरमान अली की हार्डवेयर एवं जनरल ऑर्डर सप्लायर की तीन मंजिला दुकान हैं। शनिवार की दोपहर वह अपने कमरे में बैठे हुये थे, तभी अचानक उन्होंने मोटर चलाया। इसके बाद कुछ ही देर में अंदर से धुंआ निकलना शुरू हो गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया, यह देख उनके होश उड़ गये और उन्होंने आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को सूचित किया। तभी वहां से गुजर रहे एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने मामले की जानकारी जुटाई और फायर ब्रिगेड को तुरंत आने के लिए कहा। इसके बावजूद घंटों तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहंुची और कुछ ही देर बाद गाड़ी का पानी खत्म हो गया। इसके बाद दूसरी गाड़ी पहंुची और आग पर काबू पाया गया। पीड़ित फरमान अली ने बताया कि उसका करीब 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ हैं। वहीं लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा ने बताया कि इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई हैं। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही हैं।