हरिद्वार। लक्सर बाजार में देर रात एक कपड़े की दुकान में आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। जब तक फायर की टीम आग पर काबू पाती, तब तक काफी देर हो चुकी थी। दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग लगी थी।
पीडि़त दुकानदार शहजाद ने बताया कि वह रोजाना की तरह बीती शाम अपनी दुकान को बंद करके घर चला गया। रात करीब 2 बजे उन्हें बाजार चौकी पुलिस ने फोन करके बताया कि उनकी दुकान में आग लग गई है। सूचना मिलते ही आनन-फानन में वह जब दुकान पर पहुंचा तो देखा कि दुकान में भयंकर लपटे उठ रही हैं। सूचना मिलते ही तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और दो गाडि़यों की मदद से आग को बुझाने का काम शुरू किया।
काफी मशक्कत के बाद आग पर तो काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। दुकान में रखा हुआ लाखों रुपए का कपड़ा जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते आग को बुझा दिया नहीं तो यह आग आसपास की दुकानों में भी फैल सकती थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग लगी थी, लेकिन फिर भी पुलिस मामले की जांच कर रही है।