दो आवासीय भवनों में देर रात अचानक आग लगने से हजारों रुपये के घरेलू सामान सहित सब कुछ खाक हो गया, जबकि एक पालतु मवेशी (बैल) की भी आग की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना उत्तरकाशी जनपद के सीमांत विकास खण्ड मोरी के स्वीचाण गांव की है।
जिला आपात परिचालन केंद्र उत्तरकाशी को घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी ने राजस्व टीम, फायर पुलिस, सडीआरएफ, वन एवं डॉक्टर की टीम को मय संसाधनों एवं आवश्यक दवाइयों के साथ घटना स्थल के लिए रवाना करने के निर्देश उप जिलाधिकारी पुरोला एवं जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को दिए। साथ ही जिलाधिकारी ने पूर्ति विभाग एवं पशुपालन विभाग को भी घटना स्थल पर रवाना करने के निर्देश दिए।
अग्निकांड से दो आवसीय भवन जलकर नष्ट हुए है। एक भवन में तीन परिवार आजन सिंह, सुंदर सिंह, घुँघर सिंह एवं दूसरे भवन में दो परिवार प्रताप सिंह, विनीत सिंह के संयुक्त भवन जलकर नष्ट हुए हैं। साथ ही घुँघर सिंह का एक बैल भी जलकर मर गया है। आग से घरों में रखा सामान भी जलकर नष्ट हो गया। अग्निकांड से किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई है। जिला प्रशासन द्वारा अग्निकांड पीडि़त परिवारों को पांच-पांच हजार रुपये की अहेतुक धनराशि नकद दी गई। साथ ही प्रभावित परिवारों को कम्बल, तिरपाल, टेंट, खाद्य सामग्री आदि तात्कालिक सहायता प्रदान की गई।