हरिद्वार। हरिद्वार में डेंगू के मामले आने शुरू हो गए हैं। यहां डेंगू के 2 मामले सामने आए थे, जिसमें से एक की मौत हो गई है जबकि, दूसरे मरीज को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
ऋषिकुल क्षेत्र स्थित न्यू कॉलोनी ऋषिकुल के 13 साल के बच्चे को 9 अक्टूबर को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था, जिसको 10 अक्टूबर को एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया गया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। डॉक्टरों ने डेंगू के मरीजों की पुष्टि करते हुए बताया कि 13 साल के बच्चा ऋषिकुल कॉलोनी से आया था। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। जबकि, दूसरा के 12 साल का बच्चा मिस्सरपुर गांव से आया था। जिसको इलाज के लिए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।