भगवानपुर/संवाददाता
कृषि उत्पादन मंडी भगवानपुर में हालात ऐसे हैं कि कोई भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहा है। किसी के मुंह पर भी मास्क नही है। मंडी में भीड़ इस कदर है कि एक दूसरे से संपर्क में होये बिना कोई बाहर आ नही सकता।
कृषि उत्पादन मंडी समिति भगवानपुर के अध्यक्ष मनोज कपिल ने कहा कि लगातार प्रचार प्रसार करने के बाद भी लोगों में कोरोना का कोई डर नज़र नही आ रहा। प्रशासन की तरफ से जल्द ही कोई व्यवस्था ऐसी लागू की जाए जिससे मंडी में भीड़ पर नियंत्रण हो सके और मंडी में आने वाले सभी लोगों के लिए मास्क और सेनीटाइज़र अनिवार्य होना चाहिए। उन्होंने पुलिस और प्रशासन से जल्द ही कोई निर्णायक कदम उठाने की मांग की है।