एनएचआरसी के माध्यम से विदेशी छात्रों को मिलेगा हर हाल में न्याय: मोहम्मद आदिल फरीदी

dehradun Haridwar Latest News Main News mumbai Roorkee social uttarakhand

रुड़की/संवाददाता
गत दिनों पूर्व पुहाना स्थित आरआईटी कॉलेज में विदेशी छात्रों से हुई मारपीट का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार कमेटी के उत्तराखंड डिप्टी कन्वीनर मोहम्मद आदिल फरीदी बच्चों का हालचाल जानने देहरादून रोड स्थित एक निजी अस्पताल में पहुंचे, लेकिन कॉलेज प्रबंधन ने अपनी कमियां छिपाने को उपचाराधीन विदेशी छात्र को अस्पताल से यह कहकर छुट्टी दिला दी की अब वह पूरी तरह स्वस्थ हैं। लेकिन बाद में आईओ शहजाद अली के साथ अस्पताल पहुंचे बच्चों ने बताया कि उनके साथी को सिर में बहुत ज्यादा दर्द की शिकायत है, लेकिन उससे अस्पताल से छुट्टी दिला दी गयी। इस पर प्रदेश के डिप्टी कन्वीनर मोहम्मद आदिल फरीदी ने कहा कि उन्हें न्याय दिलाने के लिए वह हरसंभव प्रयास करेंगे और इस संबंध में (एनएचआरसी) राष्ट्रीय मानवाधिकार कमेटी दिल्ली की ओर से उन्हें एक नोटिस भेजकर दो दिन में जवाब देने के लिए कहा है। ऐसा न करने पर स्कूल स्वामी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और एक जनहित याचिका सुप्रीम कोर्ट में भी डाली जाएगी। उधर बच्चों ने अपनी सुरक्षा, खानपान व शिक्षा संबंधित सभी शिकायत के लिए अफ्रीकन एम्बेसी से ई-मेल के जरिये पत्र लिखकर मामले में संज्ञान लेने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *