दैनिक बद्री विशाल
लक्सर/संवाददाता
सोमवार की सुबह एक हिरण का बच्चा जंगल से भटक कर लक्सर नगर में आ गया। सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर हिरण को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया।
ज्ञात रहे कि आज कल खेतो से लगभग सभी फसले कट चुकी है। खेत खलिहान सब खाली पड़े है। जिसके चलते जंगली जानवर शहर का रुख करने लगे हैं। सोमवार को लक्सर के हरिद्वार रोड पर धीमान ट्रैक्टर वर्कशॉप के पास जंगल से भटक कर एक हिरण का बच्चा आ गया, यह हिरण का बच्चा वहां पर झाड़ियों में फंस गया। धीमान ट्रैक्टर वर्कशॉप के मालिक देवेंद्र धीमान ने इस हिरण के बच्चे को देखा और इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर घंटों की मशक्कत के बाद किसी तरह इस हिरण के बच्चे को काबू में कर लिया और जंगल में जाकर छोड़ दिया। वह इस बाबत वन विभाग के रेंजर गौरव अग्रवाल ने बताया कि लक्सर क्षेत्र के दो जगह से सूचना मिली थी, हिरण के बच्चे जंगल से भटक कर शहरी क्षेत्र में आ गए हैं जिसमें वन विभाग ने दोनों हिरण के बच्चों को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया।