दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
पूर्व गृह राज्यमंत्री राम सिंह सैनी ने कहा कि डबल ईंजन की सरकार जनता की कसौटी पर पूरी तरह पफैल साबित हुई हैं। साथ ही कहा कि भाजपा के मंत्री और संतरी सरकारी खजाने को लूटने का काम कर रहे हैं। वह आज वार्ड-26 आवास विकास से कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी सौरभ सैनी के चुनावी कार्यालय के उद्घाटन के बाद जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पूर्व मेयर यशपाल राणा मजबूती के साथ भाजपा से लोहा लेते रहे और इसी बीच उन्हें अपने भाई रिशु सिंह राणा को चुनाव मैदान में उतारना पड़ा। लोगों को समझना चाहिए कि यदि शहर को भाजपा के हाथों लुटने से बचाना हैं तो कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों को जिताना होगा। वहीं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ईश्वर चंद शास्त्री, शिक्षाविद् रतिराम शास्त्री, पूर्व मेयर यशपाल राणा, चौ. गजे सिंह ने भी सम्बोधित किया तथा कहा कि कांग्रेस ही एक मात्र विकल्प हैं, जो शहर का विकास करा सकती हैं। वहीं पार्षद प्रत्याशी सौरभ सैनी ने जनसमूह से अपील करते हुए कहा कि एक मौका जीत के रुप में उन्हें दिया जाये ताकि वह क्षेत्र का विकास करा सके। इस मौके पर आदेश सैनी, आशीष सैनी, लवी त्यागी, जसविंदर सिंह, पूर्व चेयरमैन पं. दिनेश कौशिक, राजेन्द्र चौधरी, कलीम खान, रिशु राण, प्रेम सागर पुरी, प्रदीप ग्रोवर, सुखबीर सिंह, युगवीर सिंह, राकेश शर्मा, एसके सिरोही, पीके गुप्ता, केपी मित्तल, शैलेन्द्र चौहान, आयुष चौहान, दीपक पंवार, अक्षय चौधरी, शशांक सैनी, प्रमोद चौधरी समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. कुलदीप सूर्यवंशी व अध्यक्ष रामकिशन धीमान ने किया।