रुड़की/संवाददाता
जहां एक और कोरोना महामारी का प्रकोप देश व प्रदेश में लगातार बढ़ता जा रहा है, ऐसे में डॉक्टर भी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर लगातार लोगों को महामारी से बचाने के लिए प्रयासरत है। वहीं ईदगाह चौक स्थित फोर्टिज हॉस्पिटल का विधायक प्रदीप बत्रा व मेयर, पूजा नंदा व पंकज नंदा ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर विधायक प्रदीप बत्रा व मेयर ने डॉ. रजा अहमद को बधाई दी और कहा कि वह अपने कर्त्तव्यों का ईमानदारी से निर्वाहन करते हुए जरूरतमंद लोगों व मरीजो का बेहतर इलाज करें ताकि लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट सके। वहीं हॉस्पिटल संचालक डॉ. रजा अहमद ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके अस्पताल में बेहतर ढंग से मरीजों का इलाज किया जाएगा। साथ ही कहा कि बीपीएल कार्ड धारकों को निःशुल्क पर्चे पर इलाज किया जाएगा, तथा यूरिन, ब्लड की जांच के साथ ही अल्ट्रासाउंड की जांच में भी लोगों को विशेष छूट का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल के खुलने से मरीजों को सस्ती और बेहतर चिकित्सा पद्धति का लाभ मिलेगा। साथ ही कहा कि इस अस्पताल को 24 घंटे मरीजों के लिए खोला गया है, यहां मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने के साथ ही उनका उच्च पद्धति से इलाज किया जाएगा। साथ ही बताया कि अस्पताल में दो सर्जन व स्त्री रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे। इस मौके पर समाजसेवी पूजा नंदा ने अस्पताल संचालक को बधाई दी और कहा कि इस अस्पताल के खुलने से लोगों को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध होगी। उद्घाटन अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा, मेयर, पार्षद चारु चंद्र, पार्षद मंजू भारती, पूजा नंदा, पार्षद जावेद, डॉ. गरिमा सिंह, डॉ. आर के सिंह, डॉ. श्रीमती ए.एस. पाटिल, डॉ. के अली, डॉ. एन ए खान, पंकज नंदा समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।