हरिद्वार। सब्जी की आड़ में शराब के धंधे का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक शराब माफिया को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में शराब बरामद की है। आरोपी का आबकारी एक्ट में चालान कर दिया गया है।
आगामी लोकसभा निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। इसी के चलते पुलिस ने चैकिंग के दौरान झबरेडा पुलिस ने सब्जी सप्लाई की आड़ में तस्करी कर लाई जा रही भारी मात्रा में शराब बरामद की। मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया। पकड़ी गई शराब की कीमत नौ लाख रुपये बतायी गई है।
मामले को खुलासा करते हुए एसपी देहात ने बताया कि उत्तराखंड उत्तर प्रदेश बार्डर पर स्थित गांव खडखडी दयाला के पास से सब्जी ला रहे एक छोटा हाथी वाहन को झबरेडा पुलिस ने रोका। तलाशी में वाहन से भारी मात्रा में 100 पेटी अंग्रेजी शराब मिली। पुलिस ने आरोपित राजेंद्र पुत्र खेमा सिंह निवासी ग्राम सांगा थाना राउड़ी जिला करनाल हरियाणा को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पकड़ी गई शराब की कीमत करीब नौ लाख रुपये आंकी जा रही है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।