हरिद्वार। दो दिन पूर्व हरकी पौडी से सटे कांगड़ा घाट पर कथित फाॅयर मामले में घायल ने कोतवाली नगर में तहरीर देकर चार पर मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला ने बताया कि कपिल अग्रवाल पुत्र लालचंद अग्रवाल निवासी गुसांई गली भीमगोड़ा हरिद्वार ने तहरीर देकर शिकायत की है। शिकायत में कहा गया हैं कि 09 मार्च को वह अपने दोस्त भोला के साथ कांगड़ा घाट पर खड़ा था। आरोप हैं कि इसी दौरान मौल्ला निवासी हरिद्वार नाम का युवक वहां पर पहुंचा और उसके साथ गाली गलोच व धमकी देकर चला गया। जिसके बाद 10 मार्च की शाम को वह अपने दोस्त भोला के साथ कांगड़ा घाट पर मौजूद था।
आरोप हैं कि इसी दौरान मौल्ला व उसका चाचा मनोहर, आलोक और सुमित निवासीगण हरिद्वार हथियार के साथ वहां पहुंचे। मौल्ला ने उसके व भोला के साथ गाली गलोच करते हुए धमकी देने लगा। आरोप हैं कि इसी दौरान मौल्ला के चाचा मनोहर ने तमंचा निकाल कर उसपर फायर कर दिया।
कपिल अग्रवाल का आरोप हैं कि गोली उसके सिर को छुती हुई निकल गयी, जिससे वह घायल हो गया। घायल हालत में उसको उपचार के लिए मेला अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि इस मामले में मेला अस्पताल के चिकित्सक कपिल अग्रवाल के सिर पर लगी चोट के निशान को गन शाॅट का निशान होने से इंकार कर चुके है।