हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस नेचेन स्नेचिंग गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने में दो महिलाएं भी शामिल है। जबकि दो बदमाश फरार बताए गए हैं। सभी बदमाश बाबरिया जाति से ताल्लुक रखते हैं। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर लूटी गई चार सोने की चेन और लूट में प्रयुक्त बाइक को बरामद किया है।
एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने रविवार को रानीपुर कोतवाली में चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी का खुलासा करते हुए बताया कि विगत दिनों हरिद्वार में चेन स्नेचिंग की घटनाएं हुई। इन घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि 20 अक्टूबर को सिडकुल में सिद्धार्थनगर में एक महिला से उसके बाद कोतवाली रानीपुर में शिवालिक नगर में एक दुकानदार महिला से चेन स्नेचिंग की गई थी। इस घटना के बाद 2 नवंबर को ज्वालापुर के राजलोक विहार, सुभाषनगर, कनखल में महिलाओं से चेन लूट की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। एकाएक बढ़ी चेन स्नेचिंग की घटनाओं के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगने शुरू हो गए थे। चोरों को पकड़ने के लिए एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय और सीओ सदर आयुष अग्रवाल के निर्देशन में कई पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। संदिग्ध मोबाइल को ट्रैस किया गया। तथा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चेन स्नेचिंग के बदमाश फिर नई वारदात को अंजाम देने वाले है। सूचना पर पुलिस ने जाल बिछाया। पुलिस ने हरिलोक तिराहे से एक पल्सर बाइक पर सवार एक महिला और एक पुरूष को संदिग्ध लगने पर पकड़ लिया। सख्ती से की गई पूछताछ के बाद पुलिस ने इस गैंग के दो अन्य सदस्यों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अपने नाम सूरज पुत्र हरिप्रकाश, निवासी दुधली थाना झिझाना, शामली यूपी, शेर सिंह पुत्र निरंजन निवासी अलाउददीन, झिझाना, शामली यूपी, ज्ञानवती पत्नी सन्नी शर्मा निवासी खुकशा थाना झिझाना, शामली यूपी व रेखा पत्नी तुलसी निवासी ग्राम खुकशा, थाना झिझाना, शामली यूपी बताए। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है। आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी योगेश देव, रानीपुर कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट, कनखल एसओ हरिओमराज चैहान, एसओ सिडकुल प्रशांत बहुगुणा,प्रभारी सीआईयू राजीव चैहान,विकास भारद्वाज,सत्येंद्र सिंह नेगी, मनमोहन आदि शामिल रहे।