बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। फाइनेंस कंपनी के खाताधारकों से धोखाधड़ी कर उनकी लोन की करीब 30 लाख की रकम हड़पने के आरोप में पुलिस ने बिहार निवासी एक व्यक्ति को रुड़की से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मुकदमा दर्ज होने के बाद से फरार था।
पुलिस के मुताबिक रोशन सिंह पुत्र दिलीप कुमार निवासी गोमती नगर लखनऊ, उत्तर प्रदेश ने थाना गंगनहर में शिकायत दर्ज कराते बताया कि वह विध्यांचल फिनलीज प्राइवेट लिमिटेड बैंक का एक कर्मचारी है। उनकी इस कम्पनी के खाताधारकों की लोन की रकम (करीब 30 लाख) को बिहार निवासी नरदेश्वर सिंह ने धोखाधड़ी से हड़प ली। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की, जिसे पुलिस ने गणेश विहार गणेशपुर रुड़की से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से 10 एटीएम, 12 सिम कार्ड व एक पैन ड्राइव बरामद की है। आरोपी की पहचान नरदेश्वर सिंह पुत्र बृजकिशोर (37 वर्ष) निवासी जौनपुर, जिला समस्तीपुर बिहार के रूप में हुई। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।