बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। धोखाधडी के मामले मे एक साल से फरार धोखाधड़ी के आरोपी को कनखल पुलिस ने कोर्ट से वारंट लेकर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी पर 5 हजार का ईनाम रखा गया था।
पुलिस के मुताबिक कुलदीप सिहं पुत्र बिक्रम सिहं निवासी शिवपुरा मौहल्ला कनखल हरिद्वार ने 09.01.2023 में सानू कुमार पुत्र संजय कुमार निवासी जैतपुर नई दिल्ली के खिलाफ उसकी इनोवा कार हड़पने के सम्बन्ध में कनखल थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था।
मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने आरोपी के ठिकाने पर कई बार दविशें दी, लेकिन हर बार आरोपी पुलिस को गच्चा देकर बचता रहा। जिसके चलते आरोपी पर 5 हजार का ईनाम भी रखा गया था। बीते कल पुलिस को आरोपी के हरिद्वार आने की जानकारी मिली। जिसके बाद थाना प्रभारी कनखल चंद्रमोहन सिंह के नेतृत्व वाली टीम ने आरोपी को बैरागी कैम्प से धर दबोचा।