रुड़की/संवाददाता
डॉ. लाल पैथ लैब रामनगर द्वारा रविवार को सिविल लाइन कोतवाली में पुलिस कर्मियों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
निशुल्क जांच शिविर में पुलिस अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक की शुगर, कोलेस्ट्रॉल, हीमोग्लोबिन की जांच की गई। शिविर में 50 से अधिक पुलिस कर्मचारियों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। स्वास्थ्य शिविर में कोतवाली में पुलिस जवान अपने-अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक नजर आए। कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए लाइन लगाकर पुलिसकर्मियों ने अपने बारी का इंतजार किया। कोतवाली में पुलिस कर्मचारी व होमगार्ड सहित कोतवाली के अधिकारियों ने भी अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया। जांच शिविर में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश साह द्वारा कोतवाली परिसर में निशुल्क जांच शिविर का आयोजन करने पर डॉ.लाल पैथ लैब के संचालक महेंद्र लखानी व पैथ लैब स्टाफ का आभार व्यक्त किया। साथ ही कोतवाल ने कहा कि इस प्रकार के निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन आगे भी समय-समय पर करवाए जाने हेतु नितिन लखानी आह्वान किया गया। इस मौके पर समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।