रुड़की/संवाददाता
भगवानपुर पुलिस ने तालाब से बरामद किए गए अज्ञात शव की हत्या के आरोप में उसके साथी आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।
सिविल लाइन कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसपी क्राइम आयुष अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि भगवानपुर थाने पर 23 नवंबर को मृतक की पत्नी सानिया ने भगवानपुर थाने पर तहरीर देते हुए साहिब पुत्र जाहिद निवासी मोहितपुर थाना भगवानपुर पर अपने पति की हत्या कर्म का आरोप लगाया था। पुलिस ने इस संबध में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। एसएसपी हरिद्वार के निर्देश, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा सीओ मंगलौर के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर चुड़ियाला रोड से खानपुर जाने वाले तिराहे पर 3:30 बजे उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिसके द्वारा पूछताछ में बताया गया कि रहमान पुत्र इरफान निवासी रायपुर और वह दोनों गत्ता फैक्ट्री में कार्य करते थे। वहीं से हमारी दोस्ती हो गई, रहमान स्मेक की तस्करी करता था और मेरे पैसे भी उस व्यापार में लगाता था। उसके संपर्क सूत्रों की कोई जानकारी नहीं थी। 29 सितंबर को मैने उसे तीन लाख रुपए लालच के तौर पर दिए थे। ताकि अच्छा प्रॉफिट हो सके। लेकिन रहमान ने न तो पैसे दिए और न ही प्रॉफिट दिया, इसके बाद मैंने उससे पैसे मांगे, तो उसने फोन बंद कर लिया। 30 सितंबर को मैंने उसे मिलने के लिए चुड़ियाला बुलाया। जहां कई बार हमारी नोकझोंक हुई, लेकिन उसने पैसे देने से बिल्कुल मना कर दिया। उसके बाद मैंने गुस्से में अपनी गाड़ी में रखी थोड़े निकाल ली और उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। इसके बाद मैंने उसके शव को तालाब में फेंक दिया। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथोड़ा, चप्पल तथा अभियुक्त के खून से सने कपड़े भी बरामद किए। घटना के 24 घंटे में अनावरण करने पर उन्होंने पुलिस टीम की प्रशंसा की। टीम में एसआई मनोज ममगई, एसआई संत सिंह, मनोज रावत, कॉन्स्टेबल सुधीर, विनोद, लाल सिंह, ललित यादव, सीआईयू प्रभारी अशोक कुमार मौजूद रहे।