दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/समाचार
दिल्ली के बाद अब देहरादून में भी कोरोना वायरस का पॉजिटिव देखने को मिला। जिसके बाद से हॉस्पिटल के स्टाफ ओर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। साथ ही वायरस के पॉजिटिव (मरीज) को अलग कमरे में रखा गया है और उस पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।
ज्ञात रहे कि चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस दुनिया के कोने-कोने तक पहुंच रहा है और इसकी चपेट में आकर कई देशों के लोग अकाल ही काल का ग्रास बनते जा रहे है।
दुनिया के लिए नासूर बना कोरोना वायरस दुनिया में भारी कहर ढा रहा है, इसके खोफ के कारण दुनियाभर के लोगों का कामकाज भी ठप्प हो चला है, यहां तक कि एक देश से दूसरे देश तक पहुंचने वाला सामान भी अधर में लटका हुआ है। यही कारण है कि सामाजिक कार्यों, सम्मेलनों ओर कार्यक्रमों में भी वीआईपी लोगों ने अपना शेड्यूल निरस्त कर दिया है।
उत्तराखंड प्रदेश की राजधानी देहरादून स्थित मैक्स अस्पताल में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मचा हुआ है और स्वास्थ्य विभाग भी इस ओर अजर गड़ाए हुए है। मैक्स हॉस्पिटल में कोरोना वायरस का पॉजिटिव मिलने से विभाग में हड़कंप मच गया और इसकी व्यापक तैयारियों के साथ ही उक्त पॉजिटिव मरीज को अलग कमरे में रखकर उसका इलाज किया जा रहा है।
उधर राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने एक सार्वजनिक सूचना जारी करते हुए कहा कि 4 मार्च को कॉलेज के अंतर्गत फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की जानकारी संबंधित जो पत्र जारी किया गया था, वह असत्य और निराधार है। अस्पताल में इस तरह का कोई मरीज भर्ती नहीं है और ना ही राजधानी में इस तरह के किसी मरीज की पुष्टि हुई है। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक को भी प्रति भिजवा दी गई।