गैंडीखाता पहुंचे 98 जमाती, स्वास्थ्य विभाग ने गांव को किया सील

dehradun Haridwar Health Latest News Roorkee social uttarakhand

सभी जामातियों को किया गया क्वारंटीन
हरिद्वार।
तबलीगी जमात के लोग देश के लिए परेशानी का सबब बन चुके हैं। कोरोेना से संक्रमित होने के बाद भी पूरे देश में जाकर कोरोना को फैलाने में मरकज के लोग पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराए जा सकते हैं। इसके साथ क्वारंटीन किए जाने और जांच के दौरान इनके व्यवहार ने भी कई सवाल खड़े किए हैं। जहां-जहां इनका पता चल रहा है वहां-वहां प्रशासन के हाथ-पांव फूल रहे हैं और उसे कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


ऐसा ही मामला हरिद्वार में भी सामने आया है। यहां श्यामपुर थाना क्षेत्र के गैंडीखाता स्थित गुर्जर बस्ती में 98 जमातियों के पहुंचने से प्रशासन में खलबली मच गयी। सूचना मिलने पर गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग और पुलिस टीम ने पूरे गांव को सील करते हुए हुए सभी को क्वारटीन कर दिया है। गंाव में किसी के भी आने-जाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। स्वास्थस विभाय विभाग की टीम ने इन्हें क्वारंटीन करने के बाद इनकी जांच की तैयारियों में जुट गयी है। 98 जमातियों में गांव में प्रवेश करने के बाद से जहां प्रशासन की टीम को मशक्कत करनी पड़ रही है। वहीं आसपास के लोगों में भी भय बना हुआ हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *