हरिद्वार। पुलिस की नजरों से लगातार बचते हुए युवाओं तक नशे की खेप पहुंचने वाले स्मैक गिरोह के सरगना को 2.5 लाख कीमत की स्मैक के साथ रानीपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहा से उसे जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक नशे की तस्करी मेे लिप्त स्मैक गिरोह के एक आरोपी के स्मैक लेकर थाना क्षेत्र में आने की शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली। सूचना पर जाल बिछाकर पुलिस ने गिरोह के सरगना पंकज कुमार को पथरी पावर हाऊस से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 25.10 ग्राम अवैध स्मैक व एक इलेक्ट्रिक तराजू बरामद किया है।
पिछले कुछ समय से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि अभियुक्त पंकज अपने साथियों के साथ मिलकर जेकेटी बॉर्डर, कृपाल नगर एवं रामधाम के इलाकों में सक्रिय रूप से नशे की तस्करी कर रहा है। इतना ही नहीं बल्कि मासूम लड़कों को अपना शिकार बनाने वाला आरोपी पंकज जेकेटी बॉर्डर के पास रहने वाले लोगों एवं रिक्शा चालकों को पुलिस के आने की सूचना देने के लिए ₹300/- प्रतिदिन पेमेंट करता था। जिसके चलते आरोपी पुलिस को चकमा देता रहा। लगातार कई कोशिश के बाद आखिरकार पुलिस टीम ने इसके नेटवर्क को ध्वस्त करते हुए मास्टरमाइंड पंकज को दबोच लिया। पुलिस अब नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की कुण्डली भी खंगालने में जुटी है।