हरिद्वार। पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश के चलते गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जिसको देखते हुए प्रशासन ने स्थिति पर नजर बना रखी है। हरिद्वार में गंगा नदी का जलस्तर भी चेतावनी के निशान 294 मीटर से लगभग 0.35 सेंटीमीटर ऊपर है। गंगा के जलस्तर को देखते हुए प्रशासन ने आपदा कंट्रोल रूम लखनऊ को सूचना दे दी है।
उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के एसडीओ शिवकुमार कौशिक का कहना है कि जिस तरह से लगातार बारिश हो रही है। उसके कारण हरिद्वार में गंगा का जलस्तर सुबह 8 बजे चेतावनी के निशान से ऊपर चला गया है। फिलहाल स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। साथ ही पहले ही गंगा तट से जुड़े हुए क्षेत्रों जिनमें आबादी थी उन्हें खाली करा लिया है। गंगा के बढ़ते जलस्तर की वजह से कई घाट जलमग्न हो गए हैं।