हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान के नेतृत्व में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने पुष्कर सिंह धामी को पुनंः मुख्यमंत्री बनाए जाने के पर अग्रसेन घाट पर मां गंगा का दुग्धाभिषेक एवं पूजन किया। साथ ही मां गंगा से प्रार्थना पुष्कर सिंह धामी आम जनमानस के लिए निर्बाध रूप से काम करें जिससे कि आने वाले समय में उत्तराखंड प्रत्येक दृष्टि से भारत का अग्रणी राज्य बने, इसकी कामना की। इस अवसर पर डा. जयपाल सिंह ने कहाकि पूर्व में अपने छोटे से कार्यकाल में जिस तरह से उन्होंने प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र में विकास कार्य करने का काम किया है यह सर्वविदित है। साथ ही आम आदमी के हित में लोक कल्याणकारी योजनाओं को निचले पायदान तक पहुंचा कर भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने का काम किया है। कहाकि अपने अथक प्रयासों के द्वारा उत्तराखंड में एक बार फिर से प्रचंड बहुमत की जीत दिलाने का काम किया है जो अपने आप में ऐतिहासिक है। उत्तराखंड का भविष्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के हाथों में सुरक्षित होगा। प्रदेश एवं केंद्र की दोनों सरकारें डबल इंजन के रूप में काम करते हुए प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का काम करेगी। उन्होंने कहाकि मुख्यमंत्री के रूप में श्री धामी 23 मार्च को दोपहर 1 बजे परेड ग्राउंड देहरादून में शपथ लेंगे। पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं एवं आम जनमानस से अपील है कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के शपथ ग्रहण समारोह में साक्षी बने। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश जमदग्नि, अनिल अरोड़ा, संदीप गोयल, आशु चौधरी, लव शर्मा ,मोहित वर्मा, राजीव भट्ट ,आशुतोष शर्मा, नागेंद्र राणा, संजय सिंह, आशीष झा, विकास प्रधान, देवेंद्र चावला, सतीश शर्मा, मृदुल कौशिक, मनोज चौहान, सुरेश चौहान, सौरभ सिखौला ,बसंत सैनी, पंकज बागड़ी, गौरव आनंद, चंदन सैनी, सूबे सिंह, हितेश चौहान, नितिन चौहान, डॉक्टर अमन गुप्ता, लक्ष्मण नागर, मुरारीलाल वाधवा आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।