रुड़की/संवाददाता
गंगनहर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत सिविल अस्पताल चौकी इंचार्ज ने 18.46 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर उन्हें कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
चौकी इंचार्ज नितेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें मुखबिर से लगातार सूचना मिल रही थी कि क्षेत्र में स्मैक तस्कर सक्रिय हैं और वह रोजाना स्मैक की बिक्री भी कर रहे है। आज एक सूचना पर उन्होंने रामपुर चुंगी के पास ठेके के पीछे से स्मैक की तस्करी करने वाले दो लोगों को रंगेहाथ पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम नसीम उर्फ नंगा पुत्र अख्तर निवासी ग्राम गुलाबनगर कोतवाली गंगनहर रुड़की के कब्जे से 10.46 ग्राम व कुल धनराशि रुपए 2,260 तथा वाजिद पुत्र अल्ताफ निवासी ग्राम रामपुर कोतवाली गंगनहर रुड़की हरिद्वार के कब्जे से 8.00 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने उनका चालान कर कोर्ट में पेश किया। चौकी इंचार्ज नितेश शर्मा ने बताया कि नशे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। इस दौरान कॉन्स्टेबल रणवीर सिंह व संदीप कुमार आदि मौजूद रहे।