रुड़की/संवाददाता
गंगनहर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर चोरी की दो बाइकों के साथ दो अभियुक्तों को पकड़ा है।
गंगनहर कोतवाली पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की घटना का खुलासा करते हुए यह जानकारी पत्रकारों को दी। गंगनहर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवराज शर्मा ने बताया कि गंगनहर कोतवाली में कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पाडली गुज्जर निवासी इरशाद एवं सचिन निवासी शिवपुरम गणेशपुर ने कोतवाली में अपनी स्प्लेंडर बाइक चोरी हो जाने की तहरीर पुलिस को दी थी, जिस पर पुलिस ने चोरी का मुकदमा पंजीकृत किया था। मोटरसाइकिल चोरी का पता लगाने के लिए टीम का गठन किया गया। जिसमें गंगनहर कोतवाली पुलिस केउप निरीक्षक धर्मेंद्र राठी, कांस्टेबल संदीप, रणवीर शामिल रहे। पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की देहरादून रोड स्थित ग्राम इब्राहिमपुर के सामने वाले बाग में सो मीटर अंदर जाकर दो अज्ञात व्यक्ति बाइकों के साथ खड़े हैं, जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचा तो दोनों व्यक्ति बाइक चोरी करने के आरोपी निकले, जिनके पास से दोनों चोरी की बाइक बरामद की गई है। पकड़े गए दोनों अभियुक्तों ने अपना नाम शहजाद उर्फ सनी पुत्र मोहम्मद सदीक निवासी ग्राम मोहल्ला सोत बताया एवं दूसरे ने अपना नाम अश्विनी भारती उर्फ आशु गोस्वामी पुत्र सत्यप्रकाश भारती निवासी मोहल्ला सोत कोतवाली रुड़की बताया। दोनों अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।