निजी हाॅस्पिटल के चिकित्सकों पर लगाया लापरवाही का आरोप
हरिद्वार। ज्वालापुर स्थित एक निजी हाॅस्पिटल में महिला के गर्भ में शिशु की मौत के बाद परिजनों ने हाॅस्पिटल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। आरोप लगाया कि हाॅस्पिटल में सर्जन की जगह बीएमएस चिकित्सक से आपरेशन कराया जा रहा था। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया। बताया जा रहा हैं कि पीडित परिजनों ने हाॅस्पिटल प्रबंधन के खिलाफ शिकायत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्वालापुर सराय रोड स्थित ज्ञान लोक काॅलोनी निवासी शिवम तोमर अपनी गर्भवती पत्नी कीर्ति तोमर को शुक्रवार को डिलीवरी के लिए सीएचसी ज्वालापुर ले गये। जहां पर चिकित्सकों ने गर्भवती महिला की स्थिति को देखते हुए अन्य हाॅस्पिटल के लिए रेफर कर दिया। बताया जा रहा हैं कि परिजन चौक बाजार स्थित एक निजी हाॅस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने गर्भवती कीर्ति को चैक करते हुए भर्ती कर लिया गया। आरोप है कि दोपहर में भर्ती करने के बाद देर रात को डिलीवरी के लिए महिला को आपरेशन थिएटर ले जाया गया, लेकिन उसके बाद भी आपरेशन नहीं किया। परिजनों का आरोप हैं कि आपरेशन में देरी के कारण हुई लापरवाही से गर्भ में शिशु की मौत हो गई। इसकी जानकारी लगते ही परिजन और रिश्तेदार समेत आसपास के लोग अस्पताल में पहुंच गए। जिन्होंने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी लेने के बाद पीडित परिवार को शांत किया। आरोप हैं कि हाॅस्पिटल प्रबंध्न सर्जन की जगह बीएमएस चिकित्सक से आपरेशन कराया गया। जिसके सम्बंध् में पीडित परिजनों ने हाॅस्पिटल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी के अनुसार हाॅस्पिटल प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का मामला आया है, जिसके सम्बंध में जांच की जा रही है।