रुड़की। गढ़वाल कमिश्नर रविनाथ रमन ने नारसन एवं रुड़की क्षेत्र में दौरा कर व्यवस्थाएं जांची। इस दौरान उन्होंने आधी-अधूरी व्यवस्थाओं को पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए और महाकुंभ में आने वाले यात्रियों को बिना कोरोना जांच करवाएं सीमा में प्रवेश न करने के निर्देश दिए।
हरिद्वार में महाकुंभ 2021 की शुरुआत हो चुकी है। वही बिना कोरोना जांच के किसी भी यात्री को महाकुंभ में आने की इजाजत नहीं है। इसके लिए नारसन, भगवानपुर एवं अन्य स्थानों पर कोरोना जांच सेंटर भी लगाए गए हैं। वहीं इन व्यवस्थाओं को जांचने के लिए गढ़वाल कमिश्नर ने नारसन बॉर्डर पर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बॉर्डर पर कोरोना जांच के लिए सेंटर बढ़ाये जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही यात्रियों को कोरोना जांच के बाद रिपोर्ट आने तक विश्राम की उचित व्यवस्थाएँ करवाने, पानी टॉयलेट आदि की सुविधाओं के इंतजाम दुरुस्त करने के निर्देश अधिनस्थों को दिए। वहीं इसके बाद उन्होंने रुड़की रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया। इस दौरान यहां बनाये गए कोरोना जांच केंद्रों की जानकारी ली और पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही। नारसन में पत्रकारों से वार्ता के दौरान गढ़वाल कमिश्नर ने बताया कि रोडवेज बसों से आने वाले यात्रियों की जांच के लिए अलग से काउंटर बनाये जाएंगे। वहीं शौचालयों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। रुड़की में पत्रकारों से वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि महाकुंभ में कोरोना की जांच करवाकर निगेटिव की रिपोर्ट लेकर आना जरूरी है, जो श्रद्धालु जांच नही करवाकर आ रहे हैं। उनके सेम्पलिंग के लिए स्टाल लगवाए गए हैं और कोरोना रिपोर्ट आने तक यात्री विश्राम किस स्थान पर करेंगे। उनकी व्यापक व्यवस्थाएं जांची गयी है। साथ ही कमियों को पूरा करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान जिलाधिकारी हरिद्वार सी रविशंकर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की नमामि बंसल एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।