हरिद्वार। यूनेस्को और जल मंत्रालय के सौजन्य से नई दिल्ली में आयोजित हुए “जल संरक्षण” विषय पर बेहतर कार्य करने पर ज्वालापुर कन्या इंटर कॉलेज को बेस्ट वॉटर मैनेजमेंट का पुरस्कार मिला। कॉलेज की ओर से यह पुरस्कार विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती पूनाम राणा ने प्राप्त किया।
दिल्ली के पांच सितारा होटल वसंत कॉन्टिनेंटल में बीती 5 फरवरी को गंगा स्वछता, पॉलिथीन उन्मूलन व जल संरक्षण आदि विषयों पर आयोजित एक कार्यक्रम में देशभर के कई विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। जिसमें उत्तराखंड से हरिद्वार के जीजीआईसी ज्वालापुर को यह पुरस्कार मिला। इस मौके केंद्रीय जल मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत व यूनेस्को के निदेशक टिम कुर्टिस ने विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनाम राणा को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। विद्यालय को मिले इस पुरस्कार से पूरे विद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई। इस अवसर पर निवर्तमान निदेशक श्रीमती सीमा जौनसारी , निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट, जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी के के गुप्ता, खंड शिक्षा अधिकारी, स्वराज तोमर ने पूरे विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं व बधाई दी।
बता दें कि ज्वालापुर कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनाम राणा के कुशल निर्देशन में विद्यालय की ओर से समय समय पर गंगा स्वछता,पॉलिथीन उन्मूलन एवं विद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा जल संरक्षण संबंधी प्रयास होते रहे है। इसी क्रम में वाटर डाइजेस्ट के इस प्रतिष्ठित सम्मान में विभिन्न श्रेणियों में कैंट आरओ, दिल्ली जल बोर्ड, नोएडा अथॉरिटी, नमामी गंगे जैसे विभागों को भी सम्मानित किया गया।