पत्नी निकली बेवफा, पति को उतरवाया मौत के घाट

big braking Crime dehradun Latest News

विकासनगर। पत्नी ही अपने पति की मौत की जिम्मेदार निकली। पत्नी ने ही अपने आशिक के द्वारा अपने पति को मौत के घाट उतरवाया। पुलिस ने आरोपित व मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि 19 अक्टूबर को चौकी डाकपत्थर क्षेत्र के जलालिया पीर के पास यमुना नदी में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था, जिसके शरीर पर चोट व खरोंच के निशान थे। मृतक के शव को शिनाख्त के लिए मौर्चरी में रखवाया गया था, जिसकी शिनाख्त मृतक के भाई नितिन कुमार ने अरूण कुमार उर्फ जुगनू निवासी ग्राम बुलाकीवाला विकासनगर के रूप में की। अपने भाई के शरीर व गले पर चोटांे के निशान होने के कारण किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपने भाई की हत्या किये जाने के सम्बन्ध में उसने प्रार्थना पत्र कोतवाली विकासनगर में दिया। पुलिस ने हत्या का मुकद्मा दर्ज कर एसएसपी देहरादून के निर्देश पर विकासनगर पुलिस तथा एसओजी देहात की संयुक्त टीम का गठन किया।


गठित टीम को मृतक अरूण का परम सिंह नाम के व्यक्ति के साथ जाने का पता चला, जिस पर आरोपित परम सिंह पुत्र हरज्ञान सिंह को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने हिरासत में लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने मृतक की पत्नि रमिता के कहने पर अरूण की हत्या किया जाना स्वीकार किया। पूछताछ के आधार पर पुलिस द्वारा घटना में शामिल मृतक की पत्नी रमिता को भी गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में अभियुक्त परम सिंह ने बताया कि वह हलवाई का काम करता है तथा शादी ब्याह में काम के सिलसिले में विकास नगर आता रहता है। मृतक अरूण सिंह की पत्नी रमिता से उसकी मुलाकात एक वर्ष पूर्व एक विवाह समारोह के दौरान ग्रीन व्यू होटल में हुई थी। जहां वो शादी में काम के सिलसिले में आई हुई थी। इसके बाद दोनांे की अक्सर बातचीत होने लगी तथा दोनों अक्सर विकासनगर में कालिंदी अस्पताल रोड पर एक होटल में मिलने लगे। इस दौरान रमिता ने उसे बताया कि उसका पति अरूण, जो सब्जी की ठेली लगाने का कार्य करता है, अक्सर शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता है। यदि उसे रास्ते से हटा दिया जाए तो हम दोनों आसानी एक दूसरे के साथ रह सकते हैं। इसके बाद अक्सर रमिता से होने वाली मुलाकातों के दौरान वह अपने पति को रास्ते से हटाने का दबाव डालने लगी तथा ऐसा न करने पर प्रेमी को जेल भेजने की धमकी देने लगी। जिस पर रमिता के साथ मिलकर उसके पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।

योजना के मुताबिक अभियुक्त 18 अक्टूबर को अपने कारीगरों के साथ ट्रेन से सहारनपुर से देहरादून आया तथा अपने कारीगरों को विकासनगर में एक समारोह स्थल पर छोडकर अरूण को फोन कर मिलने के लिये बुलाया। विकासनगर में एक शराब के ठेके से अभियुक्त ने शराब खरीदी तथा अरूण के आने पर उसके साथ जलालिया होते हुए यमुना नदी के किनारे गया। वहां अरूण को शराब पिलाई तथा जैसे ही अरूण बाथरूम करने के लिये नदी के किनारे गया अभियुक्त द्वारा पीछे से अपने पास रखे गमछे से उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और उसके शव को यमुना नदी में फेंक दिया। इसके बाद उसकी मोटर साइकिल लेकर विकासनगर आया और रसूलपुर में मोटर साइकिल को एक गली में खडी करके वहां से एक वाहन पकड़कर चला गया। अभियुक्त द्वारा मृतक की पत्नी रमिता को फोन के माध्यम से घटना की सारी जानकारी दी। आरोपित विकासनगर से हिमांचल भागने की फिराक में था, परन्तु इससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड लिया। पुलिस पूछताछ में आरोतिपों ने अपने नाम परम सिंह उर्फ गुड्डू पुत्र हरज्ञान सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी मौहल्ला शिवपुरी कस्बा व थाना धनौरा मण्डी जिला अमरौहा यूपी व रमिता उम्र 27 वर्ष पत्नी मृतक अरुण कुमार निवासी बुलाकीवाला थाना विकासनगर देहरादून बताया। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर मृतक की बाइक, घटना में प्रयुक्त गमछा व मृतक की पेन्ट बरामद की है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *