दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
सोमवार को राजकीय इंटर कॉलेज कुंजा बहादरपुर के प्राचार्य आर.के. चौधरी को राजकीय इंटर कॉलेज कुंजा बहादरपुर का नाम बदलकर शहीद राजा विजय सिंह राजकीय इंटर कॉलेज किये जाने का एक आदेश पत्र विधायक देशराज कर्णवाल द्वारा दिया गया। यह प्रस्ताव विधायक देशराज कर्णवाल ने विधानसभा उत्तराखण्ड के सदन में पारित कराया हैं। विधायक ने कहा कि प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की क्रांति का आगाज सन् 1822 ई0 में ग्राम कुंजा बहादरपुर ब्लॉक भगवानपुर जनपद हरिद्वार की पावन भूमि पर शहीद राजा विजय सिंह द्वारा किया गया। विधायक देशराज कर्णवाल ने शहीद राजा विजय सिंह को नमन करते हुए क्षेत्र के लोगों की जनभावनाओं को देखते हुए नियम 300 के तहत यह प्रस्ताव विधानसभा में पारित कराया और शहीद राजा विजय सिंह राजकीय इंटर कॉलेज कुंजा बहादरपुर में छात्रों की सुविधा हेतू 2 अतिरिक्त कक्षों के निर्माण हेतू 10 लाख रुपये की धनराशि भी अपने माध्यम से शासन से स्वीकृत करायी। उन्होंने इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत व शिक्षामंत्री अरविंद पांडे का आभार जताया। साथ ही कहा कि नियम 53 के अन्तर्गत उन्होंने ग्राम हसनपुर मदनपुर ब्लॉक भगवानपुर में विचाराधीन बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के नाम पर मैडिकल अस्पताल के निर्माण का प्रस्ताव सदन के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि इस हॉस्पिटल का निर्माण कार्य जल्द से जल्द कराया जायेगा। इस अस्पताल के बनने से सीमावर्ती उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड के लोगों को ईलाज के लिए ऋषिकेश, दिल्ली, चण्डीगढ़ आदि जगहों पर नहीं जाना पड़ेगा। बेहतर ईलाज के लिए उन्हें क्षेत्र में ही सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर शहीद राजा विजय सिंह राजकीय इंटर कॉलेज की प्रबन्ध समिति द्वारा झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल का फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष चौ. धर्मपाल सिंह, उपाध्यक्ष चौ. शिवकुमार, महामंत्री चौ. प्रमोद, कोषाध्यक्ष चौ. रामकुमार, चौ. तेजपाल, चौ. संजीव, चौ. अमित, चौ. सुरेन्द्र, चौ. अनिल, चौ. नरेन्द्र, चौ. गजेन्द्र आदि समिति के गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।