दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
वरिष्ठ भाजपा नेता ठाकुर संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार यूपी पॉवर कॉरपोरेशन द्वारा औद्योगिक एवं वाणिज्यिक उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत प्रदान की हैं। लॉकडाउन की अवधि में औद्योगिक एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठिानों के विद्युत संयोजनों पर विद्युत बिलों की देयता के सम्बन्ध में निर्णय लिया गया कि वाणिज्यिक एवं औद्योगिक उपभोक्ताओं की माह अप्रैल की बिलिंग विगत तीन माह के औसत/खपत के आधार पर न बनाकर वास्तविक खपत के आधार पर ही की जायेगी तथा माह माच व माह अप्रैल में लॉकडाउन की अवधि के अनुपात में फिक्सड/डिमांड चार्जेज की देयता को अगले दो माह तक स्थगित कर दिया गया हैं। सरकार के इस निर्णय से प्रदेश के कई लाख व्यवसायिक तथा औद्योगिक उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। उन्होंने यूपी सरकार के आदेश का हवाला देते हुए उत्तराखण्ड सरकार से मांग करते हुए कहा कि इस विषम परिस्थिति में यूपी सरकार की तर्ज पर तमाम सुविधाएं औद्योगिक एवं वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को राहत के रुप में दी जाये ताकि उत्तराखण्ड के व्यवासियक और औद्योगिक उपभोक्ताओं का इसका लाभ मिल सके। अब देखने वाली बात यह है कि सरकार ठाकुर संजय सिंह द्वारा उठाये गये जनहित के मुद्दों को कितनी गम्भीरता से लेती हैं। यह तो आने वाला समय ही बता पायेगा।