*ट्रेन दुर्घटना पर जीआरपी का मॉक ड्रिल।
बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। रेलवे स्टेशन हरिद्वार व ज्वालापुर के मध्य ट्रेन संख्या- 14114 लिंक एक्सप्रेस के कोच पलटने की सूचना थाना जीआरपी हरिद्वार को मुरादाबाद कंट्रोल रूम से मिली। सूचना मिलते ही थाना जीआरपी हरिद्वार द्वारा उच्चाधिकारियों को सूचित करते हुए तत्काल पुलिस बल लेकर घटना स्थल पर रवाना हुई।
मौके पर पहुंची जीआरपी व आरपीएफ की टीम ने घटनास्थल पर राहत व बचाव कार्य युद्ध स्तर पर शुरु किया गया। कुछ समय बाद ही एनडीआरएफ की टीम भी मदद के लिए मौके पर पहुंच गई। राहत एवं बचाव दल ने ट्रेन के कोच को जगह- जगह से काटकर यात्रियो को सकुशल बाहर निकाला। जिसमे 13 यात्री घायल अवस्था मे थे तथा 01 शव बाहर निकाला गया। मौके पर घायल यात्रियों का इलाज रेलवे मेडिकल टीम ने किया।
मौके पर डीआरएम मुरादाबाद, रेलवे अधिकारी तथा जीआरपी/ आरपीएफ के उच्चाधिकारी व जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। मौके पर मौजूद अधिकारियों की मौजूदगी में टीमों ने राहत एवं बचाव कार्य को रिस्पॉन्स टाईम में पूरा किया। मौजूद अधिकारियो कर्मचारियों ने मॉक ड्रिल मे बढ- चढ कर प्रतिभाग किया।