गणेश वैद
देहरादून। उत्तराखंड के जीएसटी विभाग के लिए बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां विभाग के ही किसी कर्मचारी या बाबू को नहीं बल्कि असिस्टेंट कमिश्नर को 75000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। जिसके बाद पूरे महकमें में हड़कंप मच गया।
सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक राजपुर रोड स्थित एक होटल व्यवसाई की ओर से विजिलेंस को शिकायत कर बताया गया कि उसको लंबे समय से परेशान किया जा रहा है, चालान करने से लेकर कई तरह की धमकी दी जा रही है। मिली शिकायत पर विजिलेंस ने जांच करते हुए मामले को सही पाया इसके बाद आज जीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर शशिकांत दुबे को उनके अपने ऑफिस से विजिलेंस की टीम ने 75000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों को गिरफ्तार कर लिया।