गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)
हरिद्वार। कनखल के एक आश्रम में गुलदार के घुस आने से आश्रम में रह रहे संतो,साधकों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बामुश्किल गुलदार को पिंजरे में कैद किया।
हरिद्वार की उपनगरी कनखल स्थित श्री मानव कल्याण आश्रम में रविवार सुबह अचानक एक गुलदार के घुसने से हड़कंप मच गया। आश्रम में रहने वाले साधकों ने किसी तरह हिम्मत जुटा कर गुलदार को आश्रम के एक कमरे में बंद कर दिया और घटना की सूचना वन विभाग को दी। मौके पर पहुंची वनकर्मियो की टीम ने गुलदार को ट्रैकुलायज कर बामुश्किल पिंजरे में कैद किया। गुलदार के कैद होने के बाद ही आश्रम वासियों ने राहत की सांस ली। बता दें कि एक सप्ताह में ही कनखल में गुलदार के आने की यह दूसरी घटना है।