दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/ संवाददाता
रुड़की स्थित सुनहरा में संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज की 643वीं जयंती गुरु रविदास मंदिर सेवा समिति रजि. द्वारा धूमधाम से मनाई गई। जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रुप मे पहुंचे कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद ने शोभायात्रा यात्रा का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर बोलते हुए हाजी फुरकान अहमद ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास ऐसे संत हुए, जिन्होंने अपने कठौते में गंगा को प्रकट कर दिखाया। उन्होंने कहा कि हम सभी को गुरु रविदास के आदर्शों पर चलना चाहिए ओर ईमानदारी व सच्चाई के मार्ग पर अग्रसर होकर जीवन को सफल बनाना चाहिए। उन्होंने सभी को रविदास जयंती की बधाई दी। इस मौके पर पूर्व प्रधान अरविंद कुमार व समिति अध्यक्ष सोमपाल सिंह ने भी सभी से गुरु रविदास के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। साथ ही कहा कि उन्होंने हमेशा लोगों को अहिंसा और सच्चाई का मार्ग दिखाया। साथ ही कहा कि संत रविदास ने जाति-धर्म से ऊपर उठकर सभी को एकसाथ मिलजुलकर रहने की प्रेरणा दी थी। शोभायात्रा में पूर्व प्रधान अरविंद कुमार, फ़क़ीर चंद, अजय सिंह, राजबीर, राकेश, सुमित, सुनील, अमित, मनोज, जनेश्वर प्रसाद, कुसुमपाल, प्रदीप, प्रवीण, रणबीर, तिलकराज, श्यामलाल, संजय, रमेशचंद, गुलाब सिंह, रामसिंह, बिरम्पल, शीश भूषण, बॉबी, मोहित, नरेश, मनोज अस्तवल, धर्मपाल, सोनू, दीपक, राजू, सतीश, परसराम, कुशलपाल, रजत, अंकुश, नीरज, संजीव आदि मौजूद रहे।