गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर का अर्धवार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे सीओ शांतनु पाराशर ने कोतवाली के राजकीय अभिलेखों को परखा साथ ही कर्मचारियों की कार्यप्रणाली की समीक्षा करते हुए उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
सोमावर को कोतवाली ज्वालापुर पहुंचे क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर शांतनु पाराशर ने कोतवाली में तैनात सभी उपनिरीक्षकों को आमजन की शिकायतों के शीघ्र एवं प्रभावी ढंग से निस्तारण के निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने उपनिरीक्षको और कर्मचारियों को असलहों का अभ्यास कराते हुए निर्देश दिए कि एक माह में कम से कम दो बार सभी अधिकारी और कर्मचारियों को शस्त्रो का नियमित अभ्यास करना चाहिए जिससे उनके कार्य शैली में सुधार हो। इसके साथ ही उन्होंने थाने के मालखाने में रखे पुराने और अनुपयोगी मालो का उचित और शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।