देहरादून/संवाददाता
उत्तराखंड में आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को एक -एक हजार रुपये बतौर सम्मान राशि के तौर पर मिलेगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पूर्व में घोषणा की थी कि प्रत्येक आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ता के खाते में एक-एक हजार रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी। इनकी संख्या 50 हजार से अधिक है। कोविड-19 के लिए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों और पर्यावरण मित्रों के वेतन से अब एक दिन के वेतन की कटौती नहीं की जाएगी। हालांकि, इनके द्वारा सहयोग किया जा रहा था। पर्यावरण मित्रों ने तो स्वयं एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया था। इसी बीच राज्य की आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है कि आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं के लिए सम्मान राशि एक-एक हजार की स्वीकृति दे दी गयी है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोविड-19 के दृष्टिगत को देखते हुए घोषणा की थी। स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने आदेश जारी किये।