पीडिता के पिता ने कराया पति समेत पांच पर मुकदमा
हरिद्वार। कनखल पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर एक पिता की तहरीर पर बेटी को दहेज में बाइक और एक लाख के खातिर उत्पीड़न करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने तहरीर के आधार प जांच शुरू कर दी है।
कनखल थाना एसओ नरेश राठौर ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने रामदास पुत्र हरदेवा निवासी ग्राम अजीतपुर कनखल ने तहरीर देकर बेटी के ससुराल पक्ष के पति समेत पांच लोगो के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर में कहा गया हैं कि उसकी बेटी प्राची का विवाह 25 नवम्बर 20 को कृष्णा पुत्र मुरारी निवासी शिवपुरी काॅलोनी जगजीतपुर कनखल के साथ हुआ था। उनके द्वारा शादी में अपनी हैसियत से अधिक खर्च किया था। लेकिन उसके बावजूद बेटी के ससुरालिये जिनमें पति कृष्णा पुत्र मुरारी, सास श्रीमती बाला, ननद मीनू, सपना निवासीगण शिवपुरी काॅलोनी जगजीतपुर कनखल और मामा मदन पुत्र सोहन निवासी बड़ी मसाही भगवानपुर हरिद्वार इतने पर संतुष्ट नहीं थे। जिनके द्वारा दहेज में बाइक और एक लाख के डिमांड करते हुए बेटी को परेशान करते हुए उत्पीड़न शुरू कर दिया। बेटी ने ससुरालियों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन वह नहीं मानने और उनका दहेज के खातिर उत्पीड़न जारी रहा।
आरोप हैं कि उनकी बेटी अपनी जान बचाकर ससुराल से भाग कर मायके आ गयी। ससुरालियों द्वारा फोन के द्वारा दहेज की डिमांड करते हुए धमकी देने का सिलसिला जारी रहा। आरोप हैं कि 05 दिसम्बर 22 की सुबह घर में बेटी और छोटा बेटा मौजूद था। इसी दौरान बेटी के ससुरालिए कृष्णा, श्रीमती बाला, मीनू, सपना और मदन जबरन घर में घुस आये। जिन्होंने बेटी व बेटे के साथ गाली गलोच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। जिनके शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर उन लोगों से बचाया। बेटी की हालत खराब होने पर उसको हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।