बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। बीते कल नगर निगम के मेयर सीट को लेकर जारी हुई आरक्षण सूची के बाद अब वार्डो में भी आरक्षण की स्थिति साफ हो गई।
जिला प्रशासन ने निकाय चुनाव के लिए हरिद्वार के वार्डो का भी आरक्षण तय कर दिया है।
आरक्षण नियत करने के बाद इस पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए समय भी निर्धारित कर दिया गया है। अभी 60 वार्डो के आरक्षण की सूची इस प्रकार है।