अतिक्रमण पर 16 व्यापारियों के कटे चालान:हर की पैड़ी से अपर रोड तक हुई कार्यवाही

Haridwar

हरिद्वार। हर की पैड़ी से अपर रोड तक फैले अतिक्रमण को समेटने निकली पुलिस प्रशासन की टीम ने 16 व्यापारियों के चालान काटे गए। इसके साथ ही बेतरकीब ढंग से दुकानों के बाहर खड़े वाहनों को लेकर भी सख्ती दिखाई। ऐसे व्यापारियों को वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

चारधाम यात्रा एवं गर्मियों की छुट्टियों के चलते तीर्थनगरी हरिद्वार में इन दिनों भारी भीड़ है। जिस कारण हर की पैड़ी से लेकर कोतवाली क्षेत्र तक हर समय भारी जाम की स्थिति बनी रहती। जाम की इस समस्या को जगह जगह फैले अतिक्रमण ने और बढ़ा दिया। स्थानीय व्यापारियों और जहा तहां फैली रेडी, ठेलियो के कारण जाम की स्थिति और भी विकट हो चली।

जिससे निपटने के लिए पुलिस प्रशासन की एक टीम ने शनिवार को हर की पैड़ी से कोतवाली क्षेत्र तक फैले अतिक्रमण हटाने निकली। इस दौरान अतिक्रमण करने वाले 16 दुकानदारों के चालान किए गए। इसके साथ ही व्यापारियों को भविष्य में दुबारा अतिक्रमण करने व अपने प्रतिष्ठानों के बाहर आड़े तिरछे वाहन खड़े किए जाने पर वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।

आपको बता दें कि भीड़भाड़ वाले इस क्षेत्र मेे जाम लगने के कई कारण है जिनमे एक स्थानीय दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के बाहर सामान रख कर किया जा रहा अतिक्रमण भी है। ऐसे दुकानदारों मेे प्रशासन की कार्यवाही का भी कोई भय नहीं। क्योंकि ये कोई पहली बार नहीं जब इस तरह के अतिक्रमण पर चालान की कार्यवाही की गई हो,बावजूद इसके ऐसे व्यापारी सुधरने को तैयार नहीं है बेशक उन पर जुर्माने की कार्यवाही की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *