बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार जिले की 14 नगर निकाय सीटों पर मतदान शाम 5 बजे समाप्त हो गया। हरिद्वार में 67.49 फीसदी वोट पड़े जबकि जिले में सर्वाधिक मतदान सुल्तानपुर में 90.80% दर्ज किया गया।
गुरुवार को हरिद्वार जिले की 14 नगर निकाय सीटों पर वोट डाले गए। पूरे जनपद में करीब 72 फीसदी मतदान रिकार्ड किया गया। जिनमें हरिद्वार नगर निगम सीट पर 67.49%, भगवानपुर में 80.92%, रुड़की में 63%, इमलीखेड़ा 87.6%, लंढौरा में 85.12%, और सुल्तानपुर नगर परिषद में सर्वाधिक 90.80% मतदान दर्ज किया गया।