*बदमाश पर कई अपराधिक मुकदमें दर्ज।
बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। गौतस्करी कर भाग रहे बदमाश की पुलिस से मुठभेड़ हुई। जिसमें क्रॉस फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी। घायल बदमाश को रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक बीते शुक्रवार की देर रात थाना कलियर पुलिस को गौतस्करी की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस ने बदमाश का पीछा करते हुए उसे कोटा माछरहेड़ी से माजरी चौक की ओर रतमऊ नदी के पास घर लिया। खुद को पुलिस से घिरता देख बदमाश ने भागते हुए पुलिस पर फायर किया। जिस पर क्रॉस फायरिंग में बदमाश के पांव में गोली लगी और वह भी गिर पड़ा। जिसके बाद पुलिसकर्मी उसे रुड़की के सिविल अस्पताल ले गए।
सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। घायल बदमाश की पहचान अनीश पुत्र इरफान निवासी सिकरौदा के रूप में की गई। पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी है। बताया जा रहा है कि बदमाश अनीश पर करीब 7 मुकदमें दर्ज है।