हरिद्वार। कोरोना महामारी के मद्देनजर जिला प्रशासन सतत कार्यशील है। कई धार्मिक, सामाजिक संस्थाएं जिला प्रशासन के साथ मिलकर कार्य कर रही हैं। इसी कड़ी में शांतिकंुज ने जिला प्रशासन को अपने एक भवन क्वारंटाइन सेंटर के लिए देने के लिए अपनी हामी भरी। प्रशासन की एक टीम ने इस भवन का निरीक्षण कर चुकी है।
यहां प्रशासन की ओर से चयनित कोरोना के संदिग्ध मरीज या एहतियातन लोगों को निर्धारित दिनों के लिए क्वारंटाइन किया जा सकेगा। यहां क्वारंटाइन किये लोगों के खाने-पीने की व्यवस्था प्रशासन की टीम की देखरेख स्वयंसेवी कार्यकर्त्ता द्वारा की जायेगा। देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या एवं प्रशासन की टीम ने भवन का निरीक्षण किया।
गायत्री परिवार प्रमुख डॉ प्रणव पण्ड्या ने बताया कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए शांतिकंुज पहले दिन से सरकार एवं प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहा है। आगे भी सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए साथ-साथ काम करेंगे। शांतिकंुज की आपदा प्रबंधन टीम हरिद्वार सहित देशभर के कोने-कोने में जरुरतमंदों में भोजन पैकेट, राशन आदि वितरित करने में पूर्णमनोयोग के साथ जुटी हैं। शांतिकंुज ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ की राशि भी दे चुका है।