हरिद्वार। कुंभ का वर्ष आरम्भ हो गया है, किन्तु स्वरूप अभी तक तय नहीं हो पाया है। जिसको देखते हुए अब अखाड़ा परिषद ने मुख्यमंत्री के स्वस्थ होने के बाद उनसे मिलने का निर्णय लिया है। अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरिगिरि का कहना है कि जैसे ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत स्वस्थ होते हैं उनसे अखाड़ा परिषद मुलाकात करेगा।
अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरिगिरी महाराज ने कहा कि सीएम से मिलकर कुंभ के स्वरूप को लेकर निर्णय लिया जाएगा। अखाड़ा परिषद 20 फरवरी का इंतजार कर रहा है। उनका मानना है कि हरिद्वार में होने वाला कुंभ भव्य और दिव्य होगा। अखाड़ा परिषद के महामंत्री ने बताया कि उन्होंने मां मायादेवी से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के स्वस्थ होने की कामना की है। अखाड़ा परिषद 20 फरवरी का इंतजार कर रहा है, उसके बाद अखाड़ा परिषद कुंभ के स्वरूप को लेकर खुद ही निर्णय लेगा। उन्होंने बताया कि इसको लेकर अखाड़ा परिषद ने मेलाधिकारी को मुख्यमंत्री के लिए ज्ञापन भी भेज दिया है। जिसमें कुंभ को भव्य और दिव्य करने की मांग की गई है। बता दें कि कोरोना वायरस के कारण कुंभ अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। जबकि विगत कुंभ में जनवरी से पेशवाई आरम्भ हो जाती थी तथा संतों के डेरे लग जाते थे। 14 जनवरी को मकर संक्राति का पहला स्नान पर्व होता था, किन्तु कोरोना के कारण अभी तक कुंभ की रौनक कहीं भी दिखायी नहीं दे रही है।