हरिद्वार। पूरे भारत सहित उत्तराखंड में सत्ता विरोधी लहर है। केंद्र की दस वर्ष की एनडीए व प्रदेश की 7 वर्षों की भाजपा सरकार की नीतियों से त्रस्त जनता इंडिया गढ़बंधन के प्रत्याशियों की ओर आशा भारी निगाहों से देख रही है।
बुधवार को प्रेस कल्ब हरिद्वार पत्रकारों से वार्ता करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ये दावा किया। कहा कि हार के भय से भयभीत होकर भाजपा धनबल व शराब के दम पर चुनाव को प्रभावित करने में जुटी है,लेकिन जनता उनके मंसूबों मेे आने वाली नहीं है। आज महंगाई बेरोजगारी व अग्निविर जैसी ज्वलंत समस्याओं से अजीज हों चुकी जनता ने प्रदेश की पांचों सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवारों को जिताने का संकल्प ले लिया है। ऐसा प्रतीत हो रहा है।
हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से अपने पुत्र व कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत की जीत का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि नारसन से लेकर धर्मपुर तक अधिकांश विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस भारी बढ़त लेकर जीत का परचम लहराएगी। कुछ स्थानों पर भाजपा की उपस्थिति स्वीकारते हुए हरीश रावत ने चुनाव आयोग पर भी सत्ता के प्रभाव में काम करने का आरोप लगाया। कहा कि राज्य की प्रशासनिक मशीनरी पूरी तरह भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में काम कार रही है। जबकि समाजिक व संवैधानिक न्याय की ताकतें लामबद्ध होकर कांग्रेस प्रत्याशियों के चुनाव का संचालन कर रही है।
इंडिया एलायंस के घटक दलों सपा,आप, वामदल सहित सभी का शुक्रिया अदा करते हुए हरीश रावत ने बसपा को भाजपा की बी टीम करार दिया। कहा कि मावे की दोस्ती में अपना रंग दिखाते हुए अन्य प्रदेश से आयातित नेता को बसपा प्रत्याशी बनाकर इस बात की पुष्टि कर दी है। वीरेंद्र रावत के मुख्य चुनाव संयोजक डॉ संजय पालीवाल के नेतृत्व में चल रहे चुनाव अभियान की प्रशंसा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हाल ही में पार्टी छोड़कर गए करीबी नेताओ पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसे अवसरवादी नेताओ के चुनौती पूर्ण समय मेे पार्टी छोड़कर जाने से कार्यकर्ताओ में खुशी व उत्साह का संचार हुआ है और वही पार्टी को भी बल मिला है।
पार्टी में किसी तरह की गुटबाजी से इंकार करते हुए रावत ने कहा है कि सभी कार्यकर्ता एकजुट है और पूरी मेहनत से जी जान लगाकर पार्टी को विजय दिलाने के लिए संकल्पित है। गुटबाजी जैसी बाते भी उन्हीं की ओर से फैलाई जा रही है जो पार्टी छोड़कर गए है।
प्रेस वार्ता के दौरान राव अफ़ाक अली,मनीष कर्णवाल, डॉ संतोष चौहान व अकरम आदि पार्टी के नेता मौजूद रहे।